टोंक (रवि सैनी )। जनर्लिस्टस एसोसिएशन ऑफ राजस्थान(जार) के जिलाध्यक्ष भगवान सहाय शर्मा नेशनल यूनियन ऑफ जनर्लिस्टस इण्डिया की ओर से गोवा के करवार किगा में आयोजित स्कूल जनर्लिस्टस वर्कशॉप में भाग लेंगे।
जार के जिला महासचिव लियाकत अली ने बताया कि जनर्लिस्टस एसोसिएशन ऑफ राजस्थान(जार) के जिलाध्यक्ष भगवान सहाय शर्मा गोवा के करवार किगा में आयोजित स्कूल जनर्लिस्टस वर्कशॉप में भाग लेने के लिए 25 अगस्त को सांगानेर हवाई अड्डे से हवाईजहाज में बैठकर रवाना होंगे और वहां पहुंच कर 26 से 30 अगस्त तक वर्कशॉप में भाग लेकर टोंक आएंगे।