टोंक। राज्य सरकार के निर्णय की क्रियान्विति सुनिश्चित किए जाने के लिए 1 मई 2022 से राशन का वितरण जन आधार कार्ड के माध्यम से ही किया जाएगा। जनआधार कार्ड का राशन कार्ड के रूप में उपयोग किया जाएगा।
ऐसे एनएफएसए राषन कार्डधारी परिवारों के सदस्य जिनका जन आधार नामांकन होना शेष है, उन्हें राषन प्राप्त करने मंे कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए नवीन आवेदनों के लिए भी जन आधार नामांकन आवष्यक है।
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग,टोंक के उप निदेशक सुरेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजनान्तर्गत भी जन आधार में परिवार के सभी सदस्यों का नामांकन अति आवश्यक है। जिससे कि स्वास्थ्य संबंधी आपातकालीन परिस्थितियों में योजना का लाभ परिवार के सभी सदस्यों को मिल सके।
साथ ही राज्य सरकार की समस्त लोक कल्याणकारी योजनाओं (जैसे पालनहार योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, प्री एवं उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना, अनुप्रति योजना, निमार्ण श्रमिक कौशल विकास योजना आदि) के लिए भी जन आधार नामांकन आवश्यक है।
उप निदेशक ने बताया कि ऐसे लाभार्थी जिनके परिवार के जिस सदस्य का जन आधार नामांकन होना शेष है या पूरे परिवार का ही जन आधार नामांकन नहीं हुआ है, तो आप नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर जाकर निशुल्क जनआधार नामांकन करवाएं, ताकि आपको राशन एवं राज्य सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।