इंटरनेशनल गुर्जर महासभा ने सरकार को दी चेतावनी दी

Firoz Usmani
2 Min Read
  • देव स्थल जोधपुरिया तक यात्रियों के लिए चौड़ी एवं दूरूस्त सडक़ बनाने की स्वीकृति नही मिली तो सांकेतिक धरना देंगे

Tonk News / Dainik reporter : इंटरनेशनल गुर्जर महासभा (International Gurjar Mahasabha ) ने राज्य सरकार (State government)को चेतावनी (Warning) दी है कि गुर्जर समाज (Gujjar society) के अराध्य देव स्थल जोधपुरिया (Aradhya Dev Sthan Jodhpur) तक यात्रियों के लिए चौड़ी एवं दूरूस्त सडक़ बनाने की स्वीकृति नही दी तो महासभा आंदोलन करेगी जिसके लिए एक दिसम्बर को देवधाम मंदिर में एक दिवसीय सांकेतिक धरना भी दिया जायेगा।

महासभा के इंटरनेशनल अध्यक्ष कर्नल डीएस गुर्जर ने स्थानीय डाक बंगले में आयोजित एक प्रेस-कांफेस में पत्रकारों से बात-चीत करते हुए कहा कि अराध्य देवधाम जोधपुरिया में प्रतिदिन सैकडों व विशेष दिनों में पूरे भारत वर्ष से लाखों श्रद्धालु मत्था टेकने आते है जिन्ळे सडक के क्षतिग्रस्त होने के चलते वहां तक पहुंचने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड रहा है।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए महासभा के इन्टरनेशनल अध्यक्ष डा. गुर्जर ने कहा कि महासभा ने राज्य सरकार को ज्ञापन देकर यह भी आग्रह कर दिया है कि वो गुर्जर साहित्य से छेडछाड तुरंत बंद करे तथा पूर्व सरकार द्वारा प्रतिहार शब्द से पहले गुर्जर शब्द हटा दिया गया जिसे पुन: जोडा जाये एवं वन गुर्जरा के साथ संरक्षण , अभ्यारणों के नाम पर हो रहे अन्याय व मानव अधिकार हनन  बंद करने सहित अन्य मांगे रखी गई है।

उन्होने कहा कि महासभा के भारत सरकार को भी पत्र लिखकर भारतीय सेना में गुर्जर रेजीमेंट गठित करने राष्ट्रीय गुर्जर विकास आयोग, राम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट में गुर्जरों की भागीदारी के लिए भी लिखा गया है। इस दौरान उनके साथ महासभा के नेता रामफूल गुर्जर पीआरओ भी साथ थे।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।