Tonk News(फ़िरोज़ उस्मानी) । इनरव्हील क्लब टोंक की और से मेहंदवास में महिलाओ और बच्चो मे स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 200 से अधिक महिलाओ और बच्चो ने हिस्सा लिया। शिविर में डॉ शानू बंसल ने महिलाओ को मासिक धर्म के दौरान होने वाली परेशानिओ ,उनसे बचाव और सेनेटरी नेपकिन के इस्तेमाल के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस मौके पर डॉ शानू बंसल ने कहा की शहरी महिलाएं व्यस्त होने के कारण, ग्रामीण महिलाएं अज्ञानता की वजह से अक्सर अपने मासिक धर्म या माहवारी के दौरान स्वच्छता का ध्यान नहीं रखती हैं।
ऐसा करने वाली महिलाएं इस बात से अनजान रहती हैं कि इसके गंभीर परिणाम भी हो सकते हैं। महिलाएं इस वजह से बांझपन तक की शिकार बन सकती हैं। यही वजह है कि माहवारी यानी पीरियड्स के दौरान सफाई रखने की सलाह दी जाती है। इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष ऋचा सिंघल ने कहा की आज भी कई महिलाएं मासिक धर्म के दौरान कपड़े का ही इस्तेमाल करती हैं। ऐसा करने से पहले ना तो वो कपडे को धोती हैं ना ही धूप में सुखाती हैं, जिस वजह से कपड़ेमें जीवाणु पैदा हो जाते हैं। इस गंदे कपड़े का दोबारा इस्तेमाल करने का मतलब होता है कई गंभीर बीमारियों को न्योता देना। ऐसे में माहवारी के दौरान स्वच्छताका खास ख्याल रखना चाहिए।
महिलाओं को हर महीने मासिक धर्म से गुजरना पडता है। ऐसे समय में उन्हें कपड़े की जगह सैनिटरी नैपकिन, टिशू पेपर, हैंड सैनिटाइजर, तौलिए, एंटीसेप्टिक दवा हमेशा अपने साथ रखनी चाहिए। उन्होंने वंहा मौजूद महिलाओ और बालिकाओ को ईनरव्हील क्लब की और से 125 सेनेटरी नेपकिन के पैकिटों का वितरण किया। नगर परिषद् टोंक की पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी जैन ने कहा की महिलाओं को हर महीने मासिक धर्म से गुजरना पडता है। ऐसे समय में उन्हें कपड़े की जगह सैनिटरी नैपकिन, टिशू पेपर, हैंड सैनिटाइजर, तौलिए, एंटीसेप्टिक दवा हमेशा अपने साथ रखनी चाहिए।
उन्होंने इनरव्हील क्लब द्वारा सेनेटरी नेपकिन वितरण को एक सराहनीय कदम बताते हुए कहा गए की इस तरहका आयोजन प्रत्येक गांव में होना चाहिए बाद में डॉ शानू बंसल में वंहा मौजूद महिलाओ के स्वास्थ्य संबंधी सवालों का जवाब दिया। क्लब की सदस्यों ममता गर्ग ,सुमन गोगिया ,मंजू गर्ग ने वंहा मौजूद बच्चो को शिक्षा का महत्त्व बताया और कहा की जिंदगी में आगे ब ढ़ ने के लिए शिक्षा का बडा महत्व हे .उन्होंने बच्चो को कापी और पेंसिल का वितरण भी किया। कार्यक्रम की व्यस्थाएं सीताराम सेन हरिबाबू पालीवाल रामावतार जी गुर्जर ने देखी।