पर्यावरण शुद्वि का साधन है महायज्ञ-गंगादास महाराज
दूनी /देवली/टोंक(हरि शंकर माली)। देवली उपखंड के दूनी तहसील के घाड़ रोड पर प्राचीन रमणाीय स्थल बावड़ी बाबा सगस जी महाराज के चल रहे श्रीराम नवकुण्डात्मक महायज्ञ शुक्रवार को पूर्णाहुति जयघोष और वैद मंत्रोच्चार के साथ हुई ।
प्राप्त जासनकारी के अनुसार 27 साल बाद हो रहे महायज्ञ में बावड़ी बाबा के महायज्ञ में ग्रामीणों और कार्यक्रर्ताओं ने तन-मन-धन के साथ महायज्ञ को यादगार पल बना दिया,पूर्णाहुति के मौके पर अयोध्या के फलहारी बाबा गंगादास ने कहा कि महायज्ञ पर्यावरण को शुद्व करता है हमे संकल्प लेना होगा कि पर्यावरण को शुद्ध करने के लिये महायज्ञ करावे जिससे पर्यावरण प्रदूषण से मुक्ति मिले और अन्न जल और वायु प्रदूषण मुक्त हो जिससे जीवन आसानी से जी सके ।
इस मौके पर बावड़ी बाबा के संरक्षक मोहन लाल खाण्ड़ल ने कहा कि सगस बाबा और बस्ती नगर के सहयोग से हुये महायज्ञ का पूर्ण फल आमजन को मिलेगा लोगो में साकार की भावना पैदा होगी और धर्म का उत्थान होगा । महायज्ञ के आचार्य वेणीप्रसाद शर्मा ने कहा कि यजुर्वेद की ऋचाओं के एक-एक मंत्र से होने वाली आहुति से पर्यावरण में मौजूद देवी-देवताओं का शुद्वि करण होता है जिससे संसार में पर्यावरण प्रदूषण से मुतिक्त मिलती है । इस मौके पर ब्रह्मपुरी और आसपास से उमड़े श्रद्वालुओं को पंगत प्रसादी कराई गई । इस मौके पर सत्यनारायण तिवाड़ी,राधेश्याम तिवाडी,बाबू लाल राजोरा,महावीर प्रसाद ,अजीत कुमार,उम्मेदसिह,सीताराम बराला,रामकिशन तिवाडी,महेश तिवाड़ी,प्रमोद कुमार शर्मा,प्रेमचंद राजोरा,श्याम राजोरा,राधव पराशर,अतुल पाराशर,चंद प्रकाश व्यास सहित ग्रामीण मौजूद थे ।