एसडीएम व डीएसपी की समझाईश से आधा घण्टा बाद खुलवाया जाम
अलीगढ़, (शिवराज मीना)। उनियारा कृषि मण्डी में गुरूवार को समर्थन मूल्य केन्द्र पर माल नहीं तोलने को लेकर नाराज किसानों ने सुबह 10 बजे के लगभग राष्ट्रीय राजमार्ग 116 पर जाम लगा दिया। जाम लगने से आने-जाने वाले यात्रियों व वाहन चालकों गर्मी में परेशानी उठानी पडी। जाम की सूचना मिलने पर उपखण्ड अधिकारी कैलाशचन्द गुर्जर व पुलिस उपाधीक्षक किशोरीलाल मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार किसानों का कहना है कि उनका माल नहीं तोला जा रहा है। वह अपने माल से भरे ट्रेक्टर-ट्रोलियों के साथ खडे है। इस पर अधिकारियों ने खरीद केन्द्र पर नियुक्त समिति के कर्मचारियों से जानकारी ली, जहां समिति व्यवस्थापक महावीर सिंह गुर्जर ने बताया कि तुलाई के लिए बुधवार रात से राजफेड द्वारा वेबसाईट बंद कर दी गई है। जो गुरूवार को प्रात: 11 बजे तक भी शुरू नही हुई। वेबसाईट बंद होने से माल कैसे तोला जा सकता है। इस पर एसडीएम कैलाशचन्द गुर्जर ने राजफेड के अधिकारियों से फोन पर बात की तो दोपहर 12 बजे से वेबसाईट तो शुरू हो गई लेकिन उस पर 20 जून का ही माल तोलने का मैसेज आया, जबकि 21 जून तक की खरीद के लिए बाद में बताया जाऐगा। इस पर उपखण्ड अधिकारी व डीएसपी ने किसानों से समझाईश कर करीब आधा घण्टा बाद जाम को खुलवाया गया। उन्होनें कहा कि यह सब ऑनलाईन प्रक्रिया है इसका कुछ नही किया जा सकता। इधर मुख्य व्यवस्थापक ने बताया कि 16 से 20 जून तक किसानों के लगभग 200 फार्म बकाया है। परन्तु ऑनलाईन मैसेज के अभाव में तुलाई नहीं हो पा रही है।