अलीगढ़ / उनियारा, (शिवराज मीना)। उपखण्ड क्षेत्र के उपतहसील मुख्यालय बनेठा स्थित ग्राम पंचायत के मिनी सचिवालय सभागार तथा तैजाजी महाराज के चौक में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सर्वदलीय आमजन द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा गया।
इस दौरान वाजपेयी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करते हुए पुष्प अर्पित किए गये।
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के श्रृध्दांजलि कार्यक्रम के दौरान सर्वदलीय भाजपा , कांग्रेस , स्वयंसेवी संगठनो के पदाधिकारियों के अलावा सभी पार्टियो के कार्यकर्ता सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
कार्यक्रम के इस दौरान वक्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जीवनी, व्यक्तित्व तथा आजीवन किये गये संघर्षो पर प्रकाश डालते हुए उनके बताये गये पद चिन्हो पर चलने का आव्हान किया गया।
इस दौरान पूर्व सरपंच रतनलाल जैन , कौशल गुर्जर , सत्यनारायण तिवाड़ी, माधोलाल कीर , ललित कुमार जैन, बसंत कुमार जैन , रतन लाल सैन, कन्हैयालाल मीना , दामोदर कुर्मी , सुरेश जैन , हंसराज रैगर , प्रदीप शर्मा, सरपंच नरेन्द्र सैनी , भाजपा देहात अध्यक्ष हंसराज धाबाई , हनुमान मीना , हंसराज तंवर , कालूलाल सैन , ललित जैन , हेमचंद जैन , मनोज कुमार जैन , हेमराज चौपदार , उमेश सोनी , संजय सेन , मोहन कुर्मी , राजू शर्मा , रत्तीराम मीना सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।