Tonk(फ़िरोज़ उस्मानी)। पूर्व डिप्टी सीएम व टोंक विधायक सचिन पायलट ने आज अचानक टोंक पहुँच कर अधिकरियों से कोरोना के हालातों का फीडबैक लिया। पायलट ने सर्किट हाउस में जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल सहित चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। रेड अलर्ट पखवाड़े का सही से पालन कराने के लिए भी टोंक एसपी को दिशा निर्देश दिए।
मीडिया से वार्ता में पायलट ने कहा कि टोंक में कोरोना मरीज़ों को किसी भी तरह की परेशानी नही होने देंगे। कोरोना मरीज़ों कोऑक्सीजन की कमी नही आने दी जा रही है। आगे भी वो इस समस्या को नही आने देंगे।
कांग्रेस पार्टी इस महामारी में आमजन के साथ खड़ी है, जल्द ही कोरोना की चेन तोड़ने में कामयाब होंगे। आमजन को भी जागरूक होने की ज़रूरत है, जिससे कि इस महामारी को दूर किया जा सके। उन्होंने कहा कि टोंक में जिस तरह से कोरोना का आंकड़ा बढ़ रहा है वो चिंतित है, वो हर संभव प्रयास कर रहे है। कि टोंक में हालात काबू में आए।
इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार इस महामारी से निबटने में विफल रही है। राज्य सरकार को केंद्र की और से ऑक्सीजन कि पर्याप्त सप्लाई नही मिल रही है।