टोंक। टोंक ज़िले के सदर थाना क्षेत्र के एनएच 12 पर बम्बोर फ्लायओवर के पास बीती देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में एक महिला पुलिस कर्मी सहित एक कॉन्स्टेबल की दर्दनाक मौत हो गई जबकि कोटा के अनंतपुरा थाने का पुलिस कॉन्सटेबल घायल हो गया है जिसका जयपुर में इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश भी घटना स्थल पर पहुंचे और हालातों का जायज़ा लेते हुए मामले में सिटी सर्किल ऑफिसर चन्द्रसिंह रावत सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोंक सुभाष चन्द्र मिश्रा ने बताया कि टोंक सदर थाना पुलिस के जवान इलाके में पुलिस के ही वाहन में सवार होकर गश्त कर रहे थे इसी दौरान एक तेज़ रफ़्तार वाहन ने उनकी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया हादसे में पुलिस वाहन में सवार महिला पुलिस कॉन्सटेबल सुमन की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि घायल कॉन्सटेंबल बिंटू चौधरी ने अल सुबह जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस के वाहन के साथ साथ एक अन्य वाहन को तेज रफ्तार कन्टेनर ने अपनी चपेट में ले लिया जिसमे सवार कोटा के अनंतपुरा थाने के कॉन्सटेबल ज़ाकिर सहित लोगों को भी चोटें आई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायल कॉन्सटेबल ज़ाकिर का भी जयपुर में इलाज जारी है। वही मृतक कॉन्सटेबल सुमन ओर बिंटू बाजिया के शवों का उनके पैतृक आवास पर पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
बीती देर रात हुए सड़क हादसे की सूचना मिलते ही टोंक एसपी ओमप्रकाश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र मिश्रा, सिटी सीओ चंद्र सिंह रावत सहित पुलिस के तमाम अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे और हालातों का जायज़ा लिया।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच पड़ताल में जुट गई है तो वही दूसरी तरफ 2 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी के दौरान हुई शहादत को लेकर टोंक पुलिस में शौक की लहर दौड़ गई है।
आपको बता दें कि हादसे में शहीद हुए महिला कॉन्सटेबल सुमन चौधरी का कड़ीला में पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा जबकि कॉन्सटेबल बिंटू बाजिया का भी पुलिस सम्मान के साथ उसके पैतृक गांव पराना में अंतिम संस्कार होगा।