राजस्थान में इतिहास बदलने वाला है और पिछली बार 2018 में जितना बहुमत मिला था उससे ज्यादा सीटें हमें मिलेगी – सचिन पायलट

Sameer Ur Rehman
5 Min Read

टोंक । सचिन पायलट मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया । सचिन पायलट कहा कि मेरे मान-सम्मान को कमजोरी ना समझा जाए। साथ ही पायलट ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला ।

पायलट कहा कि पीएम मोदी अक्सर डबल इंजन की सरकार की बात बोलते हैं लेकिन हिमाचल और कर्नाटक के चुनावों में बीजेपी के दो इंजन फेल हो गए जहां एक इंजन शिमला में और दूसरा इंजन बेंगलुरू में फेल हो गया।

सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र की सरकार पिछले 9 साल से हर क्षेत्र में फेल साबित हुई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी वो दल है जो केंद्र में सत्ता में रहकर फेल हो गया और राजस्थान में विपक्ष में रहते हुए फेल हुआ.।उन्होंने कहा कि इस बार राजस्थान में इतिहास बदलने वाला है और पिछली बार 2018 में जितना बहुमत मिला था उससे ज्यादा सीटें हमें मिलेगी।

विज्ञापन DIPR

सचिन पायलट ने कहा बीजेपी 9 साल से केंद्र में सरकार में है जहां इन्होंने इतने वादे किए लेकिन आज हकीकत यह है कि टमाटर 250 किलो रुपए किलो मिल रहा है और सिलेंडर 1000 रुपए का मिल रहा है।वही आज भाजपा से पंचायत समिति सदस्य वार्ड नंबर 14 से  जगदीश चौधरी ने श्री सचिन पायलट की उपस्थिति में कांग्रेस ज्वॉइन की।

उन्होंने कहा कि आज इस मंच पर सभी नेता, कार्यकर्ता मौजूद है। आने वाले चुनावों में हम सभी एकजुट होकर जायेंगे, पिछली बार से अधिक मतों से कांग्रेस को विजयी कर टोंक सहित जिले की चारों सीटों पर जीत दर्ज करेंगे और प्रदेश में पुनःः कांग्रेस की सरकार बनायेंगे। 

इस अवसर पर  पायलट ने 22.25 करोड रूपये के विकास कार्यो का लोकार्पण किया जो निम्नानुसार है:-

– नगर परिषद्, टोंक क्षेत्र में कुल 14 सी.सी. सड़कों का लोकार्पण। (लम्बाई 6.14 कि.मी., स्वीकृत राशि 6 करोड़ रूपये)

– टोंक-बम्बोर-बनेठा सड़क (टोंक शहर पॉर्सन) का 7 मीटर चौडाई में सी.सी. सड़क मय सीडी द्वारा चौडाईकरण एवं विकास कार्य का लोकार्पण। (लम्बाई 1.50 कि.मी., स्वीकृत राशि 6 करोड़ रूपये)

– पटेल सर्किल से सैन्ट सौल्जर वाया शोरगरान चौराहा, मुनीर खां की मस्जिद, बग्गी खाना, मेवाती चौराहा सी.सी. सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण। (लम्बाई 1.90 कि.मी., स्वीकृत राशि 2.20 करोड़ रूपये)

– हेमू चौराहे से सवाईमाधोपुर एन.एच. जंक्शन तक सड़क का चौडाईकरण कार्य का लोकार्पण। (लम्बाई 300 मीटर, स्वीकृत राशि 1.40 करोड़ रूपये)

– बड़ा कुआं से बस डिपो तक स्ट्रेन्थिनिंग कार्य (फोर लेन) का लोकार्पण। (लम्बाई 1.20 कि.मी., स्वीकृत राशि 1.36 करोड़ रूपये)

– पुराने इण्डेन गैस गोदाम (धन्ना तलाई) से मोती बाग तक क्षतिग्रस्त सी.सी. सड़क का पुनर्निर्माण कार्य का लोकार्पण। (लम्बाई 0.70 कि.मी., स्वीकृत राशि 1.10 करोड़ रूपये)

– वार्ड नं. 8 में विभिन्न स्थानों पर कलन्दर बस्ती बहीर में सी.सी. सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण। (लम्बाई 1.20 कि.मी., स्वीकृत राशि 90 लाख रूपये)

– पांच बत्ती से कुम्हारों की चौकी तक सी.सी. सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण। (लम्बाई 1.00 कि.मी., स्वीकृत राशि 88 लाख रूपये)

– हेमू चौराहे से राज टाकिज सड़क का नवीनीकरण कार्य का लोकार्पण। (लम्बाई 0.55 कि.मी., स्वीकृत राशि 85 लाख रूपये)

– इन्द्रा सर्किल से छावनी चौराहा सड़क का चौडाईकरण एवं विकास कार्य का लोकार्पण। (लम्बाई 0.20 कि.मी., स्वीकृत राशि 80 लाख रूपये)

– गुलजार बाग नासिर भाई कार बाजार वाले से अतीक नकवी के मकान तक सी.सी. सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण। (लम्बाई 0.41 कि.मी., स्वीकृत राशि 38 लाख रूपये)

– स्टेट हाईवे 121 टोंक शहरी क्षेत्र में जनाना अस्पताल से ईदगाह बहीर तक बर्म्स पर इन्टरलोकिंग कार्य का लोकार्पण। (लम्बाई 0.60 कि.मी., स्वीकृत राशि 38 लाख रूपये) ।

इस मौक़े पर चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी , जिला अध्यक्ष हरी प्रसाद बैरवा , पीसीसी उपाध्यक्ष रामविलास चौधरी , पीसीसी महासचिव प्रशांत शर्मा ,कांग्रेस नेता सऊद सईदी , नगर परिषद सभापति अली अहमद , सरपंच संघ टोंक जिला अध्यक्ष हंसराज फागना , पीसीसी सचिव अनिल चोपड़ा , हंसराज गाता, सुनील बंसल 

पूर्व जिला अध्यक्ष लक्ष्मण गाता , ब्लॉक अध्यक्ष कैलाशी मीणा , ब्लॉक अध्यक्ष इरसाद बेग , महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीमती अलका बैरवा, पूर्व विधायक कमल बैरवा , इम्तियाज़ खान एवं हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद रहे। 

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/