Tonk News। केबिनेट मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल जी शर्मा व प्रदेश नेतृत्व ने मेरे पर विश्वास जताया उस पर पूरा खरा उतरूंगा, कौनसा मंत्रालय मेरे को मिलेगा यह तो मुख्यमंत्री से पूछना पड़ेगा।
राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर का जयपुर से कोटा जाते समय शीतल होटल पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया।भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री जी की गदा भी भेंट की। केबिनेट मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि आमजन के विकास के लिए ,उत्थान के लिए हमारी सरकार काम करेगी। हम गरीब को गणेश मानकर काम करेंगे।
तुष्टीकरण के में पहले भी खिलाफ था अब भी खिलाफ हूं आगे भी खिलाफ रहूंगा। जनता ने कांग्रेस को नकार कर हमें आशीर्वाद दिया है। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा निकाली लेकिन उन्होंने भारत तोड़ने का काम किया है। विदेश में जाकर हमारे प्रधानमंत्री जी के खिलाफ बोलते हैं।
अब उन्हें यात्रा निकाल रहे हैं हो सकता है वह अन्याय निकाल रहे हो। अब कोई भी हिंदू पलायन नहीं करेगा ओर जो पलायन करवाने की कोशिश करेगा उससे सख्ती से निपटा जाएगा। मैं अन्याय खिलाफ हमेशा रहता हूं अन्याय कोई भी करें वह असहनीय रहता है।
मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी सरकार किसी के खिलाफ अन्याय नहीं होने देगी ।किसी भी अपराध को हम कानून के तरीके से निपटाएंगे।इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराणा,भाजयुमो प्रदेश महामंत्री चंद्रवीर सिंह, पूर्व विधायक राजेन्द्र गुर्जर,पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश चंदेल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लक्ष्मी जैन,जिला महामंत्री विष्णु शर्मा, पारस जैन,
प्रभु बाडोलिया,मंडल अध्यक्ष धोलू गुर्जर,राजेश शर्मा,रामकिशन गुर्जर,जिला उपाध्यक्ष हंसराज धाकड़, मीडिया प्रभारी कमलेश यादव,आई टी संयोजक लोकेश गुप्ता, सोशल मीडिया संयोजक गणेश सैनी,महिला मोर्चा संयोजक अंजलि गुप्ता,शैलेन्द्र चौधरी,रोहित जैन, अंकित बगड़ी,देवराज खाटरा,शंकर विजय, शम्भू शर्मा, शिवराज गोरा,वकार खान, सीमा गौतम, रत्तीराम पहाड़िया, बलवंत मराठा, लड्डू किराड़, ललित जगरवाल,आंनद सौदा,सीमा गौतम,लोकेश शर्मा, हरिराम यादव,हरिओम सहित अन्य मौजूद रहे।