Tonk news । माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा मंगलवार को कक्षा 10वीं के जारी परीक्षा परिणाम में सरस्वती विद्यापीठ विद्यालय डांगरथल में अध्ययनरत गुदडी का लाल बालक अजय गुर्जर पुत्र अशोक कुमार गुर्जर ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सैकेण्डरी परीक्षा में 95.50 फीसदी अंक अर्जित कर अपना एवं अपने माता पिता , दादा एवं अपने गांव का नाम रोशन किया है।
गुदडी का लाल अजय कुमार गुर्जर डांगरथल सरस्वती विद्यापीठ विद्यालय में नियमित अध्ययन के बाद निवाई मां भारती कोचिंग क्लासेज में डालू गुरूजी के मार्गदर्शन में नियमित अध्ययन के लिए आता था ।
इस पर डालू गुरूजी ने परीणाम आने के बाद बालक के घर पहुंचकर बालक को माला पहनाकर एवं मंुह मीठा करवा कर आशिष दी तथा उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । अजय ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने गुरूजनों एवं डालू गुरूजी को दिया ।