Tonk।दूनी ग्राम पंचायत में शनिवार को संक्रमण से बचाव की रोकथाम करने व अधिकाधिक संख्या में वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक करने की शपथ दिलाई गई।
दूनी में पंचायत कोर कमेटी सदस्य और ग्रामीणों को कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए और टीकाकरण के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करने के लिए शपथ ली गई। उक्त शपत न्यायिक मजिस्ट्रेट स्वाती भगवती ने मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, सावधानियां बरतने समेत विषयों पर दिलाई। ।
इस अवसर पर हाई सेकेंडरी स्कूल प्रधानाध्यापक भंवरलाल प्रजापत न्यायालय कर्मी वह पंचायत प्रशासन के पंच वार्ड पंच तथा ग्रामीणों को टीकाकरण करवाने की शपथ दिलाई। इस दौरान बैठक में अन्य लोगों ने भाग लिया। इसी तरह दूनी में सरपंच रामअवतार बलाई एवं ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत सहायक और ग्रामीणो ने कोविड से बचाव व वेक्सीनेशन की शपथ ली।