Newai/विश्वास पारीक । इंद्रा कोलोनी विस्तार स्थित गौशाला में वैसे तो गायों की सेवा में किसी प्रकार की कोई कमी नही आती यहां स्थित गोशाला में उन सभी गायों का निःशुल्क ओर निश्वार्थ भाव से इलाज किया जाता है जो किसी न किसी प्रकार से दुर्घटना का शिकार हो जाती है, निवाई क्षेत्र के आस पास कहि भी गाय का एक्सीडेंट हुआ हो गौ सेवा दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिलते ही ये वहाँ पहुचते है और गाय को प्राथमिक उपचार देते है ।
यदि ज्यादा समश्या हो तो गोशाला लाकर उसका सम्पूर्ण इलाज करते है, इसी सेवाभाव के क्रम को आगे बढ़ाते हुए गौ सेवा दल ने एक नई ओर अनूठी पहल शुरू की है जिसके अंदर ये हर उस जगह जहा जानवरो को पानी पीने में समस्या आती है वहा पानी की टँकीया रखवा रहे है जिससे उन्हें पानी आसानी से मिल सके।
जानकारी देते हुए सुनील जाट ने बताया कि अब तक 45 से ज्यादा टँकीया रखवाई जा चुकी है, ढाणी जुगलपुरा, बायपास,मिश्रा कोलोनी, दीनदयाल कोलोनी, इंद्रा कोलोनी, 80 फुट रोड, भगत सिंह कोलोनी,शिवाजी कोलोनी,सिंधी कोलोनी,दशहरा मैदान,पटेल रोड़, मेन बाजार, जमात,fci गोदाम सहित कई चिन्हित जगहों पर ये पानी की टँकीया रखवाई गई है।
जिससे इस गर्मी के मौसम में जानवरों को पानी पीने में किसी प्रकार की कोई समस्या नही हो ,गो सेवा दल के सभी कार्यकर्ताओं ने इस पुनीत कार्य मे अपना तन-मन-और धन से सहयोग किया है, गौ सेवा दल का कहना है कि वो भविष्य में भी इस तरह के कार्य करते रहेंगे।