Tonk News। गौरतलब है कि टोडारायसिहं के सेवानिवृत शिक्षक पति पत्नी गायत्री देवी और गोविन्द नारायण अपने परिवार सहित सब्जी मण्डी के पीछे वार्ड नम्बर 7 टोडारायसिहं मे निवासरत् है , इन्होने गलत तथ्यों के साथ , नियम विरुद्ध अलग -अलग राशन कार्ड फर्जी तरीके से निर्माण कर फर्जीवाडा किया है और रसद विभाग को चूना लगाया है ।
गोविन्द नारायण ने सब्जी मण्डी के पीछे वार्ड नम्बर 7 टोडारायसिहँ मे राशन कार्ड निर्मित कर रखा है जिसका राशन कार्ड नम्बर 109700700137 है जिसमे सिर्फ अपने तृतीय पुत्र (सबसे छोटे )विजय प्रकाश गौतम को जोड रखा है ।
गायत्री देवी ने ब्रह्म अखाडा वार्ड नम्बर 11 टोडारायसिहँ मे राशन कार्ड निर्मित किया , जिसका राशन कार्ड नम्बर 109701100239 है जिसमे सिर्फ द्वितीय पुत्र (मध्यस्थ पुत्र) शिव प्रकाश गौतम को जोड रखा है , नियमानुसार परिवार के सभी सदस्यों का एक ही राशन कार्ड होता है , पति -पत्नी का राशन कार्ड अलग -अलग नही होता है ।
यही नही इस परिवार ने एक राशन कार्ड मालपुरा के वार्ड नम्बर 22 अदिश विद्या मन्दिर के पास , मे निर्मित कर रखा है, जिसका राशन कार्ड नम्बर 109402200202 है जिसमें गोविन्द नारायण ने खुद का नाम गोविंदा नारायण कर रखा है जिसमे परिवार के सभी सदस्य (पत्नी ..गायत्री देवी, पुत्र ..शिव प्रकाश गौतम , विजय प्रकाश गौतम ) जुडे हुये है , इस राशन कार्ड मे दोनो पुत्रो (शिव प्रकाश गौतम , विजय प्रकाश गौतम )ने पिता का नाम गोविन्द नारायण कि जगह गोविंदा नारायण कर रखा है ताकि हेराफेरी पकड मे ना आये , इस परिवार के सभी सदस्यो ने फर्जीवाडा कर तीन-तीन राशन कार्ड नियम विरूद्ध जारी करवाये है और तीनो राशन कार्ड से रसद सामग्री भी प्राप्त कि है।
इस संबध मे पुलिस थाना टोडारायसिहं में पति पत्नी पर मुकदमा दर्ज हुआ , पुलिस ने अनुसंधान मे आईपीसी 420,468,471 120 बी और ईसी एक्ट 3/7 में जुर्म प्रमाणित माना। आरोपियो की अग्रिम जमानत हाईकोर्ट जस्टिस पंकज भंडारी ने खारिज कर दी