टोंक । (विनोद सांखला ) रविवार को पुलिस परेड मैदान में पुलिस इलेवन व पत्रकार इलेवन के बीच फ्रेंडशिप क्रिकेट मैच खेला गया , पुलिस इलेवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 12ऑवर में 146 रनों के लक्ष्य पत्रकार इलेवन को दिया । इसके जवाब में पत्रकार इलेवन ने 12 ऑवर में 50 रन भी नही बना पाई ।
पुलिस अधीक्षक टोंक राजर्षि राज वर्मा की दमदार प्रदर्शन

के आगे पत्रकार नही टिक पाए । एसपी राजर्षि ने चौके छक्के लगाते हुए अर्धशतकिय पारी की बदौलत से पुलिस इलेवन को जीत दिलाई । पुलिस अधीक्षक टाइगर टोंक राजर्षि राज ने पत्रकार एकादश के कप्तान जलालुद्दीन ख़ान को सोंपी फ्रेंडशिप ट्रॉफी ।