दूनी (हरि शंकर माली)। देवली उपखण्ड के दूनी तहसील क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। दूनी थाने में थाना अधिकारी घीसा लाल राव , घाड़ थाने में पूरण मल , राजकीय उच्च माद्यमिक विद्यालय में महावीर शर्मा, आदर्श बाल विद्या मन्दिर में राम निवास शर्मा और आंवा के श्री सुधा सागर पब्लिक स्कूल में उत्तरप्रदेश से पधारे मुख्य अतिथि सुशील मोदी ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।
स्वतंत्रता दिवस पर आंवा के श्री सुधा सागर पब्लिक स्कूल में देशभक्ति की भव्य प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर मुनि श्री ने छात्र छात्राओं को गुलामी ओर आजादी पर कई प्रसंग सुनाए।
मुनि श्री ने अपने प्रवचनों में कहा कि दुनिया मे एक भारत ही ऐसा देश है जो कभी किसी को गुलाम नही बनाया और न ही किसी देश पर आक्रमण किया। मुनि श्री ने अपने प्रवचनों में कहा कि जितने भी भगवानो का जन्म हुआ वो स्थल भारत भूमि है। भारत देश मे माटी को भी मा का दर्जा दिया गया है।