अवैध खनन:वन विभाग के गश्ती दल ने पत्थर से भरा ट्रैक्टर पकडा

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

Tonk/पीपलू (ओपी शर्मा)। सोहेला वन नाका क्षेत्र  में  शुक्रवार वन विभाग (Forest department) के गश्ती दल ने टोंक वन मंडल (Tonk Forest Division) अधिकारी श्रवण कुमार के आदेश क्षैत्रीय रेन्जर संतोष कुमार के नेतृत्व मे अवैध खनन कर चेंजा पत्थर भरकर जा रहे ट्रेक्टर (tractor) को जब्त कर लिया।

खनन माफियाओं (mining mafia) ने पीछाकर वनकर्मियों से हाथापाई कर ट्रेक्टर को छुड़ाने की कोशिश की। सोहेला वन पाल विजय सिंह ने बताया मय स्टाप शुक्रवार को गाताईस्लामपुरा तन किशनपुरा क्षेत्र में सोहेला बीट के आत्माराम जाट,मुकेश जाट,शंकर रामराम जाट, मुम्ताज अहमद,गश्त पर थे। इसी दौरान अवैध रूप से एक ट्रैक्टर चेजा पत्थर का आ रहा था जिसे गश्ती दल ने रोका तो ड्राइवर गश्ती दल को देख ट्रेक्टर भगाने की कोशिश की।

गश्ती दल ने पत्थरों से भरे ट्रेक्टर को जब्त कर लिया। गश्ती दल जब्त ट्रेक्टर को पीपलू थाने लेकर आ रहे थे। इसी दौरान टे्क्टर चालक आमीर पुत्र रईस अहमद निवासी बहीर टोंक, रमेश सैनी निवासी टोंक,मुकेश उर्फ लाला गुर्जर निवासी पंचकुईया टोंक मोटरसाइकिल से गश्ती दल का पीछा करते झगडा़ करने लगें तथा ट्रैक्टर को छुड़वाने के लिए वन कर्मियों से उलझ गए ।

वनकर्मियों उन्हें समझाया वनकर्मी जैसे- तैसे ट्रेक्टर को लेकर आए व पीपलू थाने मे सुफुर्द किया इसके बाद वन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए चालक और दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। वन पाल विजय सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर को जप्त कर विभागीय एफआईआर दर्ज की गई है ।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.