फूलेता में हुआ निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

Tonk ।उनियारा उपखंड क्षेत्र के फूलेता ग्राम में आज नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया जिसमें बीमार व्यक्तियों का नि:शुल्क इलाज किया । शिविर का आयोजन फूलेता के राज. उच्च मा. विद्यालय में किया गया जिसका शुभारंभ उनियारा उपखंड अधिकारी रजनी मीणा, टोंक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद व पुलिस उपाधीक्षक उनियारा प्रदीप गोयल ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया।

इस शिविर का आयोजन डॉ.प्रतीक सालोदिया (टोंक), डॉ जया चौधरी (ककोड़), डॉ विश्वेश पंचोली (उनियारा) तथा डॉ अवधेश गौतम के नेतृत्व सुबह 10 बजे से रखा गया है।
जिसमे कोरोना के लक्षण जैसे बुखार जुकाम सर्दी या अन्य मरीजों का चेकअप कर दवाइया, मास्क व सेनिटाइजर निःशुल्क वितरित किये गए।इस कार्यक्रम का संचालन फूलेता चौपाल समूह के द्वारा किया गया है जिसमें समस्त सदस्य एवं भामाशाह शिविर में मौजूद रहे ।

भामाशाहों के सहयोग से गांव के सैकड़ों लोगों का आज नि:शुल्क इलाज किया गया सर्दी जुखाम बुखार जैसे लक्षण दिखने वाले व्यक्तियों का चेकअप कर निशुल्क दवा वितरण कर सरकार व चिकित्सा विभाग द्वारा जारी निर्देशों जैसे मास्क का उपयोग, दो गज की सामाजिक दूरी व बार-बार साबुन से हाथ धोने जैसे आवश्यक निर्देशों का सख्ती से पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।

इसके साथ ही पूरे गांव में हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर ग्रामवासियों को आयुर्वेदिक क्वाथ पिलाया गया। कार्यक्रम में सरपंच फुलेता सरिता मीना ,,हँसराज गुंजल जिलापरिषद सदस्य, उप प्रधान जगदीश बैरवा, कांग्रेसी नेता कमलेश गौतम, जितेंद्र दाधीच भी मौजूद रहे

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.