टोंक /पीपलू (ओपी शर्मा)। पुलिस ने गश्त के दौरान अवैध बजरी खनन (illegal gravel) कर परिवहन करते हुए चार ट्रैक्टर ट्रॉली मय अवैध बजरी के जप्त किए हैं।
थाना अधिकारी हरिनारायण मीणा ने बताया कि क्षेत्र में अलिमपुरा माताजी के पास एक ट्रैक्टर मैसी एमएफ 241 व दूसरा मैसी डीआई 241 तथा अलीमपुरा से संदेड़ा मार्ग पर एक ट्रैक्टर महिंद्रा 275 डीआई व दूसरा मेसी डीआई 1035 ट्रैक्टर चारों ट्रैक्टर बिना नंबरी व मय अवैध बजरी के भरे हुए ट्रॉलिया को जप्त किया गया है।
पीपलू थाना पुलिस ने अपराध धारा 379, 188 व 4/21 एमएमआरडी एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है।
स्विफ्ट गाडी की टक्कर से एक की मौत
पीपलू (ओपी शर्मा)। बरोनी थाना क्षेत्र मे स्विफट गाडी की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई ।बरोनी थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद मीणा ने बताया की सोमवार रात्रि भरथल तिराहे पर टोक नगर परिषद पूर्व पार्षद राजेश पुत्र गगाराम जाती रेगर निवासी खोजाबावडी टोंक पन्चर बनवाने रोड पार कर रहा था जिसे जयपुर की और से आ रही स्विफट गाड़ी ने टक्कर मार दी।
जिसकी मौके पर ही मौत हो गई जिसका शव निवाई मोर्चरी मे रखवाया गया व परिजनों को सुचना देकर मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुफूर्द किया गया। व नम्बर के आधार पर गाडी को ट्रेस कर तलाश शुरू की गई।