राज मैरिज हॉल में था रिसेप्शन
टोंक, (फ़िरोज़ उस्मानी)। राज मैरिज हॉल में आज एक शादी समारोह में जमकर लात घूंसे चले। मोके पर पहुँची कोतवाली थाना पुलिस ने मामला शांत कराया। जानकारी के अनुसार आज रात टोंक मैरिज गार्डन में मालपुरा से एक आई एक बारात का रिसेप्शन चल रहा था। खाना खिलाते समय एक युवक से खाने की डिश गिर गई। जिसको लेकर कुछ युवकों में झगड़ा हो गया। देखते ही देखते लात घूंसे चलने लगे। युवक एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकने लगे। सूचना पाकर मौके पर कोतवाली थाना पुलिस पहुची। पुलिस ने पूरा मामला शांत कराया।
एक शादी समारोह में जमकर चले लात घूंसे

Editor - Dainik Reporters
http://www.dainikreporters.com/
Leave a comment