Tonk News। सीएमएचओ डॉ.अषोक कुमार यादव ने बताया कि जिला काफी समय से कोरोना मुक्त है जो कि जिले के लिये सुखद है, लेकिन जिस तरह से कोरोना के नये वैरिऐट ने कई देषो में दस्तक देते हुए लोगो को सक्रंमित किया है, उससे फिर एक बार चिंता बढ गई है। जिला प्रषासन के साथ स्वास्थ्य विभाग ने भी अलर्ट मोड पर रह कर पूर्व की भांति कार्य करना प्रारंम्भ कर दिया है। सक्रंमित मिलने पर उनके ईलाज को लेकर पूर्व मे की गई तैयारियो को तो पुर्नव्यवस्थित किया ही जा रहा है, साथ ही आम जनता से कोविड-19 वैक्सीनेषन कराने की अपील की है।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ.महबूब खान ने बताया कि जिले मंे प्रतिदिन सैम्पलिंग को बढाया जा रहा है, जिससे कि अगर कोई व्यक्ति कोरोना से सक्रंमित पाया जाता है तो स्वास्थय विभाग द्वारा तुरंत कार्य करते हुए उसे स्वास्थ्य लाभ दिया जा सके व स्थिति पर नियन्त्रण किया जा सकें। जिले में माह नवम्बर में लगभग 10 हजार 375 सेम्पल लिये गए है।
जिले में मंगलवार को 735 लोगो की सैंपलिग की गई, जिसमे आरटीपीसीआर के लगभग 500 व रेपिड एंटीजन टेस्ट के लगभग 235 सैम्पल लिये गए। इसी प्रकार रोज औसतन रैण्डम 500 सैम्पलिंग व संस्थानो पर 200 सैम्पलिंग की जा रही है।
जिले को कोरोना मुक्त बनाए रखने के लिये स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर कार्य कर रहा है। नये वैरिएट से आमजन को सुरक्षित रखने के लिये नई रणनीतियों का निर्माण कर कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत शैक्षणिक संस्थानों मे निरंतर रैडम सैंपलिग शुरू कर दी गई है।