उनियारा पुलिस उपाधीक्षक को दी गई भव्य जुलूस के साथ विदाई,

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read

टोंक /उनियारा(माजिद मोहम्मद)। पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप कुमार गोयल का उनियारा से टोंक एससी-एसटी सेल में स्थानान्तरण होने पर पुलिस प्रशासन, जनप्रतिनिधियों तथा आमजनों के द्वारा भव्य जुलूस निकाल कर विदाई दी गई। जुलूस में डीजे की धुन पर पुलिस कर्मी,जनप्रतिनिधि तथा आमजन नाचते हुए चल रहे थे। जुलूस के दौरान आतिशबाजी कर आमजनों, जनप्रतिनिधियों द्वारा माला तथा साफाओ के साथ आदर सत्कार किया गया।

जुलूस कार्यालय से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, सरदार सिंह सर्किल, ककोड़ गेट, मुख्य बाजार, रघुनाथ जी मंदिर, सदर बाजार,कटला गेट, पुरानी नगरपालिका, गणेश मंदिर, गढ़ रोड़, चारभुजा मंदिर पहुंचा।

जहां पुलिस उपाधीक्षक के द्वारा प्रतिदिन की भांति चारभुजा नाथ के दर्शन किए। इस दौरान उनियारा थानाधिकारी राधाकिशन मीणा, सहायक थानाधिकारी चाउंड सिंह, महावीर प्रसाद शर्मा, नगर फोर्ट थानाधिकारी सलीम खां, सहायक थानाधिकारी रतन लाल मीणा, अलीगढ़ थानाधिकारी गोपाल सिंह राणावत,बनेठा थानाधिकारी राजमल कुमावत,सोप थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह राजावत, पूर्व पालिकाध्यक्ष राकेश बढ़ाया, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि नरेश गुर्जर, जगदीश साहू, पूर्व पालिकाध्यक्ष महेंद्र सिंह राणावत, गणेश जोशी,चेतन शर्मा,मदन मीणा अनवारनगर, गोपीलाल मीणा, अंजुम मोहम्मद,मोजीराम मीणा,रामहेत मीणा, ओमप्रकाश मीणा,सहित पुलिस कर्मी, जनप्रतिनिधि तथा आमजन मौजूद थे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.