Tonk News। टोंक एसीबी टीम ने एक बड़ी कारवाई करते हुए 35000 रुपए की रिश्वत की मांग करने पर उनियारा फॉरेस्ट गार्ड में तैनात महिला व उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। रिश्वत की राशि ट्रेक्टर चलने की एवज में मांग जा रही थी। जिस पर परिवादी की शिकायत पर टोंक एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन कराया जहाँ शिकायत भी सही पाई गई। एसीबी ने फॉरेस्ट गार्ड व उसके पति को रंगे हाथों गिरफ्तार करने के लिए अपना जाल भी बिछाया लेकिन एसीबी की भनक लगने पर फॉरेस्ट गार्ड सर्तक हो गई। फिलहाल एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह ने उनियारा वन रेंजर में तैनात महिला फॉरेस्ट गार्ड किरण सांसी व उसके पत्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
फारेस्ट गार्ड पर एसीबी का शिकंजा, 35 हज़ार रुपये की रिश्वत लेने का लगा आरोप, गार्ड सहित पति पर भी मामला दर्ज

Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।