Tonk/दूनी(हरि शंकर माली)। दूनी के ज्योतिषाचार्य बालकिशन शर्मा का स्टार रिकार्ड बुक ऑफ इंटरनेशनल के यूनिक रिकॉर्ड 2021 में नाम दर्ज हुआ है। पं जगदीश नारायण स्मृति मंच वैदिक शोधसंस्थान टोंक के संयोजक डॉ.पं० पवन सागर ने बताया कि ज्योतिष क्षेत्र में पंडित बालकिशन शर्मा दूनी ने 35 वर्ष की उम्र में स्टार रिकार्ड बुक ऑफ इट्रनेशनल में नाम दर्ज हुआ ।
200 से अधिक ज्योतिष के शोध संस्थानों से अभी तक 300 के लगभग प्रमाण पत्रो से सम्मानित हस्त रेखा व ज्योतिषशस्त्र के क्षेत्र में महर्षि डॉ की उपाधि से सम्मानित किया गया और उपलब्धि प्राप्त करने पर बेटी बढ़ोओ फाउ्डेशन में उल्लेखनीय कार्य करने पर समाज सेवा के क्षेत्र में रिकॉर्ड बुक ऑफ इंटनेशनल रिकॉर्ड बुक 2021 में प्रथम संस्करण में नाम दर्ज हुआ है।
विप्र फाउंडेशन के प्रदेश सचिव राजेश शर्मा मनु ज्योतिष एवं शोध संस्थान के निदेशक महर्षि बाबूलाल शास्त्री पंडित ओमप्रकाश राजोरा ब्रह्म सेना के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु तिवारी और सभी शुभचिंतकों ने शुभकामाएं देकर बधाई दी।