सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने
टोंक। जिला राईफल शूटिंग एसोसिएशन टोंक के रविवार को हुए चुनाव में सैयद फैसल सईदी अध्यक्ष एवं कलीमुद्दीन अहमद सचिव सहित सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए।
बहीर स्थित सईदी मंजिल में जिला खेल अधिकारी मुकेश शर्मा एवं भीलवाडा से आए राजस्थान राईफल शूटिंग संघ के पर्यवेक्षक भगवात सिंह कानावत की उपस्थिति में सभी पदाधिकारियों का चुनाव निर्विरोध रूप से हुआ।
जिसमें सैयद फैसल सईदी अध्यक्ष, दुर्गाशंकर शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मोहम्मद अहमद उपाध्यक्ष, कलीमद्दीन अहमद सचिव,अनिल गुप्ता, इरफानुलहक सिद्धिकी संयुक्त सचिव, हरीश राजोरा कोषाध्यक्ष, उदयसिंह राणावत खदीजा खानम सदस्य के रूप में निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गए।