Tonk News । अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन राजस्थान प्रदेश की अध्यक्ष श्रीमती कमलेश गर्ग की अनुमति तथा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता की सहमति से टोंक जिला महिला सम्मेलन की अध्यक्ष श्रीमती अंजली शैखावाटिया ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए।
पूर्व सभापति लक्ष्मी जैन तथा पूर्व पार्षद संतोष गुप्ता को संरक्षक, पूर्व अध्यक्ष नगरपालिका देवली रेखा जैन तथा एडवोकेट सरोज अग्रवाल (निवाई), सुशीला देवी गुप्ता टोंक को प्रमुख सलाहकार, मंजू लता गुप्ता तथा कमलेश अग्रवाल को उपाध्यक्ष, मंजू गर्ग को महामंत्री, उषा गोयल को मंत्री, शोभा गर्ग को कोषाध्यक्ष तथा डॉ. शानू बंसल को चिकित्सा विंग का जिला संयोजक बनाया गया है।
जिलाध्यक्ष अंजली शैखावाटिया के अनुसार जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्षों सहित अन्य पदाधिकारियों सदस्यों की घोषणा यथाशीघ्र की जावेगी।