टोंक । राजस्थान निजी सहायक महासंघ की कार्यकारिणी में प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में टोंक में कार्यालय लोक अभियोजक, जिला एवं सैशन न्यायलय में कार्यरत धनराज साहू को महासंघ का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है ।
टोंक निजी सहायक संघ के जिलाध्यक्ष जाहिद खान ने बताया कि निजी सहायक प्रदेशाध्यक्ष महासंघ रमन पारीक द्वारा श्री साहू को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया जाना टोंक के लिए गौरव की बात है ।
साहू की इस उपलब्धि पर प्रदीप जैन, निजी सचिव, जिला कलेक्टर,टोंक सहित जिले में कार्यरत निजी सहायकों सुरेश शर्मा, पंकज शर्मा, जीतराम वर्मा, हरिकृष्ण महावर, रोहित साहू, मंजीत वर्मा, अरविन्द पाटीदार, विनोद नागर, कमलश महावर, अमरचंद, राजेंद्र मीणा, अनुज्ञा जैन, कृष्णा रैगर, मुकेश चौधरी, विष्णु प्रजापत, ऐश्वर्या कुमार आदि द्वारा प्रसन्नता व्यक्त कर साहू को बधाई दी एवं हर्ष व्यक्त किया गया ।