Deoli News : पटेल नगर में शुक्रवार को शार्ट सर्किट के चलते बिजली की डीपी में आग लग गई। इससे कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे विद्युत निगम कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया, नही तो बड़ा हादसा हो सकता था।
वार्ड पार्षद विवेकानन्द वैष्णव ने बताया कि हादसे की सूचना विद्युत निगम के कर्मचारियों को देकर कॉलोनी की बिजली बंद कराई गई। डीपी में आग पावर शॉर्टसर्किट तथा डीपी में से ऑयल रिसाव के कारण लगी। डीपी में करीब आधे घंटे तक आग की लपटे उठती रही। जिसे निगम के कर्मचारियों ने रेत फेंककर बुझाया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।