Tonk News (श्याम शर्मा)। राज्य सरकार ने देश का आईएएस में गौरव बने भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी गौरव अग्रवाल को टोंक जिला कलेक्टर के पद पर टोंक जिला कलेक्टर के पद पर लगाया हैै। अब टोंक जिला कलेक्टर को पदभार आईएएस गौरव अग्रवाल संभालेगे। जो कि पूर्व में आयुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण के रुप में तैनात थे। इससे पूर्व टोंक जिला कलेक्टर के पर के.के.शर्मा तैनात थे।
गौरतलब होगा कि टोंक जिला कलेक्टर के पद पर यूपीएससी की सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा में देशभर में टॉपर रहे गौरव अग्रवाल अब टोंक के कलेक्टर पद पर नियुक्त किए गए हैं। जिसका लाभ अब टोंक जिले को मिलेगा। पहले चांस में वे आईपीएस में सेलेक्ट हो गए थे।
इसके बाद वह फिर से तैयारी लग गए और आईएएस में देशभर में टॉपर रहे। मूल रूप से गौरव अग्रवाल राजस्थान में करौली जिले की टोडाभीम तहसील के छोटे से गांव भनकपुरा के रहने वाले हैं और वे जयपुर में गायत्री नगर ए में रहते हैं।