टोंक। भीम सैना ने बाबा भीमराव अम्बेडकर के जन्मोत्सव 14 अप्रेल को रैली निकाले जाने के दौरान प्रशासन से पुलिस जाप्ता उपलब्ध कराये जाने की मांग की है। भीमसेना जिलाध्यक्ष टोंक अशोक बैरवा, प्रवक्ता बंशीलाल बैरवा एवं रमेश बैरवा ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बताया कि 14 अप्रेल को अम्बेडकर जंयती

संविधान निर्माता के महापर्व के उपलक्ष में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रैली 14 अप्रेल को प्रात: 8 बजे से 9 बजे तक बैरवा धर्मशाला टोंक सेें धन्ना तलाई, बड़ा कुआं होती हुई घण्टाघर स्थित अम्बेडकर सर्किल तक निकाली जायेगी, तथा बाबा साहब की प्रतिमा पर दोपहर 12 बजे माल्यार्पण कर रैली कंकाली माता रोड़ होते हुए अम्बेडकर स्टेडियम पहुंचेगी।

वहां पर भी बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रैली का समापन किया जावेगा। उन्होने कार्यक्रम के दौरान पुलिस जाप्ता लगाये जाने की मांग की है। बैरवा ने बताया कि रैली बड्ी धूमधाम से खुली गाड़ी में स्पीकर व बैण्डबाजों की ट्रोली व नगाडों के साथ गाते-बजाते हुए निकाली जावेगी।

यह कि भीमराव अम्बेडकरकी जयंति 14 अप्रेल को निकाली जाने वाली रैली के सम्बन्ध में राज्य सरकार द्वारा ऐसे कोई विशेष आदेश जारी नही किये है, जिससे अम्बेडर जयंति महापर्व के दिन निकाली जाने वाली रैली को प्रतिबंधित किया जा सके।