पीपलू (ओपी शर्मा)। 11केवी के तार से करंट आने से एक जने कि मौत हो गई। बरोनी थाना प्रभारी हिरा लाल ने बताया कि सोहैला निवासी ईशाक पुत्र जमालूदिन खान पाम सिटी कालोनी में कारखानें मे गाड़ी ठीक करवाने गया था ।
बरसात का मौसम होने से कारखाने के पास से गुजर रही 11केवी के तार से करंट आने से मौके पर ही मौत हो गई। जिसे टोक सहादत अस्पताल मे पोस्ट माडर्म करा कर शव परिजनों के सुपुर्द किया।