पुलिस ने 2007 से फरार चोरी का अपराधी कोगिरफ्तार
निवाई (विनोद सांखला)। टोंक जिले की दत्तवास पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 2007 से फरार चोरी का अपराधी को पकड़ने में सफल रही है। दत्तवास पुलिस ने स्थाई वारंट चोरी का अपराधी को करोली जिले के गांव जटवाड़ा से गिरफ्तार कर लिया है।
दत्तवास थाना अधिकारी उदयवीर सिंह ने बताया कि कॉस्टेबल राधाकिशन यादव, धारासिंह ने मुखबिर की सूचना पर फरार चल रहा चोरी का अपराधी चमनसिंह पुत्र मोहनसिंह थाना सपोटरा को गांव जटवाडी में दबोच लिया। दत्तवास पुलिस लगातार अधपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है