टोंक। राज्य स्तरीय देवनारायण बोर्ड के पूर्व सदस्य दामोदर गुर्जर का आज टोंक आगमन पर कई स्थानों पर स्वागत किया गया। यहां छावनी पहुंचने पर दामोदर गुर्जर का इदरीश, मुन्ना, जैद, नासिर, अख्तर खान, राशिद, नूर, अनवर आदि ने माला पहनाकर एवं साफा बंधवा कर स्वागत किया।
इसके बाद नगर परिषद के बाड़ा जेरेकिला में पार्षद खालिद मियां, रईस, मुन्ना, शकील आदि ने माला पहनाकर एवं साफा बंधवा कर स्वागत किया।
इस दौरान पूर्व सदस्य दामोदर गुर्जर को आम जनता ने टोंक – सवाईमाधोपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का आग्रह किया। इस पर दामोदर गुर्जर ने सभी को नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि आपकी भावनाओं का मैं सम्मान करता हूँ। मैं आपसे दूर नहीं हूँ आपके सुख दुःख में हमेशा साथ हूँ।