डॉ. महबूब खांन डिप्टी सीएमएचओ ने किया निरीक्षण:ब्लैक फंगस को लेकर अलर्ट, अधिकारियों ने लिया जायजा

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read

पीपलू (ओपी शर्मा) उपखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण व ब्लैक फंगस की रोकथाम व नियंत्रण को लेकर चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर है। इसके तहत डिप्टी सीएमएचओ डॉ. महबूब खांन ने स्वास्थयं क्रेन्द सोहेला पहुंचकर कोरोना -19 रोकथाम के लिए चल रहे घर-घर सर्वे का सत्यापन किया।

उन्होंने गांव में ग्रामीणों से चिकित्सा विभाग की टीमों की ओर से किए जा रहे सर्वे की जानकारी ली। सर्वे कर रही टीमों को प्रोनिंग मेथड के बारे मे जानकारी दी। पंचायत मे चिन्हित किए गए शुगर के मरीजों की नियमित स्क्रीनिंग करते हुए मरीजों के ब्लड ग्लूकोज लेवल को नियंत्रित रखने के लिए उचित परामर्श देने के लिए चर्चा की।

ताकि कोरोना महामारी के समय लोगों को ब्लैक फंगस जैसी जानलेवा बीमारी से बचाया जा सके। कोविड -19 मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। एन.एम पुष्पा सैनी, एमपीडब्लयू भगवान सहाय मीणा एवं स्टॉफ उपस्थित रहा।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.