अलीगढ़, (शिवराज मीना)। देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के क्षैत्रीय विधायक राजेन्द्र गुर्जर शुक्रवार को उनियारा उपखण्ड के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय उनियारा में साईकिल वितरण व हैदरीपुरा सहकारी समिति में किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे।
देवली उनियारा विधानसभा भाजपा मीडिया प्रभारी धनपाल गुर्जर ने बताया कि क्षैत्रीय विधायक राजेन्द्र गुर्जर शुक्रवार 27 जुलाई को सुबह 11.30 बजे उनियारा के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बालिकाओं को साईकिल वितरण करने के बाद, दोपहर 1.00 बजे हैदरीपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय के सहकारी समिति में किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम भाग लेंगे।
जहां पर विधायक किसानों व आमजन के साथ जनसुनवाई आयोजित कर उनके अभाव अभियोग सुनेंगे। इस अवसर पर उनके साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित उपखंड प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहेंगे।