टोंक ।( विनोद सांखला ) टोंक जिले की तहसील उनियारा की रहने वाली रीना खिंची की डेंगू से मौत हो गई । रीना इसी साल 2023 में राजस्थान पुलिस में कॉस्टेबल पद पर नोकरी लगी थी रीना को राजस्थान पुलिस में कॉस्टेबल बनने की सूचना मिलते ही माता-पिता भाई बहन सहित परिजन फुले नही समाए ।
रीना खिंची अपने घर मे सबसे छोटी ओर परिवार की लाडली थी रीना चार भाई बहनों में सबसे छोटी थी । कॉस्टेबल रीना खिंची किशनगढ़ अजमेर में ट्रेनिंग पर ही थी । रीना को तेज बुखार होने से वो किशनगढ़ के हॉस्पिटल में एक दिन भर्ती रही वहां हालत में सुधार नहीं होने से डॉक्टरों द्वारा डेंगू की पुष्टि करने पर डॉक्टरों ने रीना को सवाई मानसिंह हॉस्पिटल जयपुर रेफर कर दिया ।
एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर में 2 दिन इलाज चला डॉक्टरों द्वारा काफी कोशिश करने के बाद भी रीना खिंची को नही बचा पाए ओर रविवार की देर रात इलाज के दोरान रीना खिंची पुत्री ओमप्रकाश खटीक निवासी उनियारा जिला टोंक की सांसें थम गईं इसी साल रीना राजस्थान पुलिस की नोकरी लग कर परिवार समाज मे नाम रोशन किया नोकरी की खबर सुनते ही परिवारजन फुले नही समाए थे और इसी साल परिजनों की आखों में आंसू दे गई ।
कॉस्टेबल रीना खिंची की मौत से घर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस महकमे में भी दौड़ गई शोक की लहर ।