कांग्रेस के महिला आत्याचारों के आरोपों को नाकारा ,एक महीने में मिली तीन मामलो में सज़ा -राजे

liyaquat Ali
5 Min Read

 

टोंक। मुख्यमन्त्री वसुन्धरा राजे ने कहा हैं कि कांग्रेस ने जाति व मजहब के नाम से लड़ाने का काम किया हैं । उन्होंने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत को आड़े हाथों लेते हुए नसीहत दी कि यदि परिवार का मुखिया ही विकास के लिए पैसे हाथ ऊंचे कर दे तो उसको मुखिया ही नही बनना चाहिए। मुख्यमन्त्री ने कहा पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा क र्जा छोडऩे के बाद भी विकास में कोई कमी नही रखी।

 

Congress denies accusations of female atrocities

मुख्यमन्त्री ने टोंक में राजस्थान गौरव यात्रा के तहत खेल स्टेडिय़म में आयोजित जनसभा में विधायक अजीतसिंह मेहता को खड़ा करके विकास के कार्य गिनाये। उन्होंने बिजली,पानी एवं सडक़ो के लिए किये गए पांच साल के विकास की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि राजस्थान की पांच नदियों को नदियो से जोड़ा जाएगा ताकि पेयजल एवं सिंचाई के लिए पानी मिल सकेगा।

Congress denies accusations of female atrocities

उन्होंने कहा कि  मुख्यमन्त्री वसुन्धरा राजे ने कांग्रेस की तरफ से महिला असुरक्षा एवं अत्याचार संबंधी आरोपों को नकारते हुए कहा कि विधानसभा में कानून के माध्यम से अब बालिकाओं से बलात्कार की घटना में लिप्त आरोपी को फांसी की सजा मिलेगी ,अब तक ऐसे तीन मामलों में सजा दी जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि टोंक को अब तक 2 हजार क रोड़ रूपयो की राशि सडक़ो के लिए मिल चुकी हैं । वहीं बिजली की चर्चा करते हुए कहा कि बिजली के ट्रांसफार्मर बदलने एवं लाइन डाले जाने सहित सुदृढिक़रण के लिए अलग से 200 करोड़ रूपये की राशि दी गई हैं , कोई भी महिला पांच सौ रूपये में घरेलू कनेक्शन ले सकती हैं।

राज्य की भाजपा शासित सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए मुख्यमन्त्री ने कांग्रेस द्वारा गौरव यात्रा निकाले जाने संबंधी सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पचास साल में कांग्रेस ने राजस्थान को बीमारू प्रदेश बनाया हैं आखिर वह जनता के बीच कैसे जाती ,जनता ने रोजगार मांगा,पानी मांगा,सडक़ो के लिए पैसा मांगा तो राज्य के मुखिया ने कहा पैसा नही हैं जब जनता को बताने के लिए कुछ नही तो वह किस मुंह से जनता बीच जाएं।

मुख्यमन्त्री ने कहाहम गर्वसे जनता के बीच गौरव यात्रा लेकर जा रहें हैं क्योंकि विकास की उपलब्धियां हैं जिनको जनता जानती हैं। मुख्यमन्त्री ने गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि एक वक्त था जब न तो पूरी राशन सामग्री मिलती थी न ही पेंशन लेकिन पांच साल में सीधे खाते में मिल रही हैं। भ्रष्ट्राचार की चर्चा करते हुए कहा कि हमने वह जमाना बदला हैं जब मनत्री जेबों में गडडियां ठूंसते थे अब एक एक पैसा जनता के विकास में खर्च हो रहा हैं।

 

मुख्यमन्त्री वसुन्धरा राजे ने टोंक के विकास के लिए विधायक अजीतसिंह मेहता की पीठ थपथपाते हुए कहा कि सारा पैसेा टोंक में ही खर्च करोंगे क्या ? दूसरों के लिए भी तो छोड़ो।

मुख्यमन्त्री ने शिक्षा एवं चिकित्सा का जिक्र करते हुए कहा किपांच साल पूर्व स्कूलों में ंसिर्फ पचास फीसदी अध्यापक थे लेकिन हमने हाल ही में 68 हजार शिक्षको की भर्ती की हैं वहीं 66 हजार नये शिक्षक लिये जावेंगे। उन्होने कहा कि यह सही हैं राजस्थान में डॉक्टश्रों की कमी हैं जिसके लिए हमने साठ मेडिक़ल कॉलेज खोले हैं जब कि कांग्रेस ने इस दिशा में कोई काम नही किया अब एक साल बाद चिकित्सकों की कोई कमी नही रहेगी।

मुख्यमन्त्री ने राजस्थान गौरव यात्रा के तहत विधानसभा चुनाव का आगाज करते हुए कहा कि अब नये बदले राजस्थान के विकास के लिए फिर से छत्तीस कौमो को साथ लेकर चलने वाली विकास के लिए पैंसो की कमी का बहाना नही बनाने वाली सरकार को मौका दें ताकि राजस्थान विकास की ओर बढ़ सकें। उन्होने जनता को सतर्क किया कि साढ़े चार साल तक जनता से दूरियां बनाने एवं छह महिने में आकर खुद को जनता का हितैषी बताने वालों से सतर्क रहने का आव्हान किया।

जनसभा को कृषि मन्त्री प्रभुलाल सैनी,विधायक अजीतसिंह मेहता, सांसद सुखबीरसिंह जौनापुिरया, हीरा लाल रैगर,जिला प्रमुख सत्यनारायण चन्देल,नगर परिषद टोंक सभापति लक्ष्मी देवी जैन,प्रधान जगदीश गुजर्र ने भी सम्बोधित किया ।

सभा में काबिना मन्त्री बाबूलाल वर्मां ,जिला प्रभारी मन्त्री राजपालसिंह शेखावत, भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ,भाजपा जिला प्रभारी डॉ.अखिल शुक्ला,सतीश चन्देल,बीना छामुनिया, हरभांवता आश्रम के सेत बालाकन्नद महाराज संत मनीषदास महाराज संत शेरसिंह आदि भी मौजूद थे। मुख्यमन्त्री का किसानामेर्चा ने हल एवं महिला मोर्चा ने तलवार भेंट करके स्वागत किया।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *