बच्चों मुझे माफ करना…पत्नी के नाजायज संबंधों से परेशान पति ने की आत्महत्या…

मरने से पूर्व एक वीडियो, सुसाइड नोट व 8 अधिक ऑडियो बनाएं पत्नी व ससुराल के लोगों को ठहराया जिम्मेदार, ऑडियो के माध्यम से खुलकर बताई बात, विषाक्त पदार्थ खाकर की आत्महत्या

Reporters Dainik Reporters
6 Min Read

देवली। शहर के कोटा रोड स्थित हनुमान नगर थाना क्षेत्र की अंसारी कॉलोनी निवासी एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने सोमवार रात विषाक्त पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। आत्महत्या से पूर्व मृतक ने एक सुसाइड नोट लिखा है। जिसमें मृतक ने अपनी पत्नी व ससुराल वालों के साथ अन्य लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही इसे लेकर एक वीडियो व आठ ऑडियो भी बनाए हैं।

जिसमें मृतक ने अपनी सारी आपबीती सुनाई। यह सब सबूत मृतक की पुत्री ने हनुमान नगर पुलिस को सौंप दिए है। पुलिस ने बताया कि मृतक पीरु खा पुत्र शमशेर मंसूरी निवासी अंसारी कॉलोनी है। सहायक उप निरीक्षक कैलाश नाथ ने बताया कि मृतक के मुंह से झाग निकल रहे हैं तथा उसकी हाथों की उंगलियां नीली पड़ी है।

इसे अंदेशा है कि पीरु खान ने विषाक्त का सेवन किया है। फिर भी परिजनों से रिपोर्ट ली जा रही है और पोस्टमार्टम कर रहे हैं। मृतक पीरु खा की पुत्री शाहीन ने बताया कि उसके पिता गत चार वर्ष पूर्व सऊदी अरब में काम करते थे। लेकिन गत 4 वर्षों से हुए देवली थे। जिन्होंने बीती रात छत पर जाकर भीतर से कुंडी बंद कर ली तथा विषाक्त का सेवन कर लिया।

घटना का पता परिजनों को सुबह लगा। जब पीरू खा नहीं उठे। दरअसल रमजान के चलते परिजन शहरी करने के लिए सुबह जल्दी उठते हैं। लेकिन पीरु खा नहीं उठे। इस पर उन्हें संदेह हुआ तथा जांच की तो वह अचेत पाए। जिन्हें परिजन देवली चिकित्सालय लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना हनुमान नगर पुलिस अस्पताल पहुंची तथा परिजनों से जानकारी लेकर पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई।

 

पत्नी व ससुराल वालों को ठहराया जिम्मेदार

परिजनों की जानकारी के मुताबिक मृतक पीरू खा जिस पत्नी पर अपनी मौत का जिम्मा थोप रहे हैं। वह उनकी दूसरी पत्नी है। इससे पहले उनकी पत्नी समीप के कुचलवाड़ा निवासी थी। जिनका 18 अप्रैल 2011 को निधन हो गया। परिजनों ने बताया कि मृतक पीरु का के पांच पुत्रियां है तथा कोई बेटा नहीं है। इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी की किशनगढ़ के भांबोला क्षेत्र में हुई। मृतक ने आत्महत्या से पूर्व जारी, सुसाइड नोट, वीडियो, ऑडियो में बताया कि उसके किसी तरह का कर्ज नहीं है।

Advertisement

वह अपनी पत्नी के नाजायज संबंधों से परेशान है। उसे पहली बार इस बात का पता आमेर जाने पर लगा। जहां मृतक की पत्नी के संबंध मकान मालिक से पीरु खान देखें। इसी तरह अन्य कई ऑडियो में इस तरह के नाजायज संबंधों का जिक्र किया। ऑडियो व वीडियो में पीरु खा यह भी कहा कि उसकी पत्नी मेहरून बानो को उसके भाई, बहन, मां समेत परिजनों ने बहुत ताकतवर बना रखा था।

कोई सपोर्ट नहीं है क्या करता, पुलिस पर भी उठाए सवाल

मृतक पीरु खान ऑडियो में इस बात कभी जिक्र किया कि इस मामले में उसे पड़ोसी पुलिस समेत किसी का कोई सपोर्ट नहीं मिला। आखिर वह किसके पास जाता, किसे शिकायत देता। पुलिस को शिकायत देने का भी कोई फायदा नहीं हुआ।

S.C.G.C.I SCHOOL TONK
ADVERTISEMENT

यहां तक की तत्कालीन पुलिस अधिकारी ने कहा कि यदि तुम समझौता कर रहे हो तो हमारा भी कुछ करो। मृतक ने ऑडियो में जिक्र किया कि पुलिस वाले लुटेरे है। उसने बच्चों को कहा कि पुलिस को सही बात कभी मत बताना। अपने पास सबूत रखने तथा न्यायालय में देना, पुलिस झूठी है।

माफ करना बच्चों… में कुछ नहीं कर पाया

मृतक ने आत्महत्या से पूर्व ऑडियो में कहा कि वह इन सबसे परेशान हो चुका है। अब उसे कोई रास्ता नहीं मिल रहा है। उसने आत्महत्या के लिए अपने बच्चों व सास, ससुर से माफी मांगी और कहा कि गुस्सा बहुत आ रहा है।

इच्छा हो रही है कि सबको मार के जाऊं। लेकिन अल्लाह ने मुझे ताकतवर नहीं बनाया। ऑडियो में कहा कि वह हर 10 माह में सऊदी अरब से छुट्टी में आता था। लेकिन उस पत्नी लड़ाई झगड़ा करती थी। इससे वह तंग आ चुका है तथा वह लड़ाई झगड़ा क्यों करती थी।

ADVERTISEMENT

इसका भी उसे मालूम है। मृतक ने ऑडियो में कहा कि बच्चों की लाइफ खराब की है और सुसाइड नोट में लिखा कि इन सब का हिसाब मौत के दोषियों पर डालना, मेरे बच्चों पर नहीं। मृतक ने सुसाइड नोट में अपनी दूसरी पत्नी मेहरून बानो, आमेर निवासी बहन मुन्नी बानो, किशनगढ़ निवासी बड़ी बहन मुमताज,मां मामा समेत लोगों को अपनी आत्महत्या के लिए दोषी ठहराया है। इसके अलावा अन्य लोगों के भी सुसाइड नोट में नाम लिखे हैं।

ईद की खुशी गम में बदली

उल्लेखनीय की इन दोनों मुस्लिम धर्म का पवित्र माह रमजान चल रहा है। वही एक-दो दिनों में ईद भी मनाई जाएगी। यदि मंगलवार को चांद दिखा दो बुधवार को ईद मनाई जाएगी, नहीं तो गुरुवार को ईद होगी। ऐसे में ईद से पूर्व परिवार व समाज की खुशियां मातम में बदल गई।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.