छावनी क्षेत्र में एक गोदाम में लगी आग

Firoz Usmani
1 Min Read

Tonk(फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक के छावनी क्षेत्र में एक गोदाम में आग लगने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुची है। आग को काबू पाने की कोशिश जारी है।

जानकारी के अनुसार छावनी क्षेत्र निवासी जगदीश विजयवर्गीय के मकान में बने गोदाम में आग लग गई। आग शार्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है।

गोदाम में लाखों रुपये के कूलर पंखे जलकर खाक हो गए है। सूचना पाकर दमकल की दो गाड़िया पहुची है। फिलहाल आग को काबू पाने के प्रयास चल रहे है। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।