जयपुर। प्रदेश के 30 जिलों की विभिन्न नगर पालिकाओं, जिला परिषदों और पंचायतों में रिक्त हुए पदों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से कल मतदान कराया जाएगा। ईवीएम के जरिए मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। आयोग की ओर से मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कल मतदान संपन्न कराने के लिए आज सभी जिला मुख्यालयों से संबंधित मतदान केंद्रों के लिए सुबह 10 बजे मतदान दल रवाना हुए और शाम तक मतदान स्थलों पर पहुंचकर व्यवस्था संभाल लेंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग ने भी लोगों से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान की अपील की है। प्रदेश के जिन जिलों में पंचायतों के उपचुनाव हो रहे हैं उनमें अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, जोधपुर, कोटा, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, गंगानगर, टोंक, उदयपुर जिले शामिल हैं।
मतदान केंद्रों के बाहर पुलिस के होंगे सुरक्षा बंदोबस्त
इधर कल होने वाले मतदान को लेकर निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के संपन्न कराने के लिए मतदान केंद्र के बाहर पुलिस के भी तगड़े बंदोबस्त किए गए हैं। प्रत्याशी और उनके समर्थकों को मतदान केंद्रों से दूर रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कोविड गाइड लाइन की पालना के साथ ही मास्क और सैनिटाइजर्स के इस्तेमाल के निर्देश भी मतदाताओं को दिए गए हैं।
इन पदों के लिए हो रहे हैं उपचुनाव
प्रदेश में पंचायत चुनाव के तहत जिन पदों के लिए उपचुनाव हो रहे हैं उनमें जिला परिषद सदस्य के 2 पद पंचायत, समिति सदस्य के 21 पद, सरपंच के 32 और वार्ड पंचों के 505 पदों के साथ ही 40 उपसरपंचों के लिए भी उपचुनाव कराए जा रहे हैं। 8 मई को चुनाव संपन्न होने के बाद 9 मई को मतगणना होगी और परिणाम जारी होगा। जिला परिषद सदस्य के लिए मतगणना सुबह 9 बजे जिला मुख्यालय पर होगी और पंचायत समिति सदस्य के लिए मतगणना पंचायत समिति मुख्यालय पर सुबह 9 बजे से होगी। उप प्रधान का चुनाव 10 मई को कराया जाएगा। गौरतलब है कि राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत उप चुनाव की घोषणा 18 अप्रैल को की थी और 25 अप्रैल सच उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल होना शुरू हो गए थे। चुनावों की तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई थी।