Tonk news (फ़िरोज़ उस्मानी)। बरौनी थाना पुलिस ने दोताना मोड़ पर ताशपत्ती से जुआ खेलते 6 जनों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों से करीब चार लाख रुपए की राशि भी बरामद की है। टोंक सीओ चंद्रसिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि बरौनी थानान्तर्गत दोताना मोड़ पर स्थित एक खेत के कुएं पर ताशपत्ती से जुआ खेलने की सूचना मिली थी।

सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर मौके से कमर खान पुत्र जलील अहमद निवासी गोल मस्जिद बिलाल कॉलोनी, खलील पुत्र जमील, काली पलटन गेंदी की चौकी निवासी शकील पुत्र मोहम्मद हुसैन, गोल हवेली मोती बाग निवासी आरिफ पुत्र शब्बीर, मछली मार्केट निवासी सलमान अहमद पुत्र मोहम्मद अहमद, राज टॉकीज रोड निवासी मोहम्मद मोबिन को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से 4 लाख 279 रुपए की राशि भी बरामद की है। फिलहाल पुलिस कार्रवाई जारी है।