टोंक । जिले के बीसलपुर बांध के निकट पवित्र दह के पानी में मिला वर्द्ध का शव मिला । जानकारी के अनुसार शव तीन दिन पुराना है । देवली थाना व बीसलपुर पुलिस चौकी के जवानों ने शव को पानी से बाहर निकालकर । उसका पंच नामा तैयार किया। मृतक की शिनाख्त टोडारायसिह थाना क्षेत्र के गणेती गांव निवासी रामकिशन पुत्र सर लाल जाट उम्र सत्तर वर्ष के रूप मे की गई। मृतक तीन दिन पहले बीसलपुर मंदिर पर दर्शन के लिए कहकर घर से निकला था। देवली थाने की एस आई पुष्पा ने बताया कि मृतक को आंखों से कम दिखाई देता था। जिससे दह किनारे नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण डुबना माना जा रहा। पुलिस ने देवली चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।