टोंक। गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाईन ग्राउण्ड पर ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का उद्घाटन समारोहपूर्वक हुआ। उद्घाटन समारोह में अतिथि के तौर पर नगर परिषद सभापति अली अहमद, जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद बैरवा, प्रधान प्रतिनिधि हंसराज फागणा, शिक्षक नेता सैयद मेहमूद शाह, पण्डित शैलेन्द्र शर्मा, पार्षद राहुल सैनी, पार्षद कमर मियां, फौजूराम मीणा, मुजीब खां और फिरोज नागौरी मौजूद रहे।
इस प्रतियोगिता में टोंक ब्लॉक की 25 ग्राम पंचायतों की विजेता टीमों के 1650 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सीताराम गुप्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता के सभी मैच पुलिस लाईन ग्राउण्ड, खेल स्टेडियम और गांधी खेल मैदान में खेले जाएंगे।
उद्घाटन समारोह में स्कूली छात्र- छात्राओं द्वारा देश भक्ति के तरानों पर आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सभी टीमों द्वारा अनुशासित ढंग से मार्च पास्ट किया। जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद बैरवा ने सभी खिलाडियों को सामूहिक शपथ दिलवाई। सभापति अली अहमद और हंसराज फागणा द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर ध्वजारोहण तथा ओलम्पिक खेलों का विधिवत शुभारंभ किया।
मंच संचालन कवि प्रदीप पंवार ने किया। अंत में सभी खिलाडियों को भोजन के पैकेट वितरित किए गए। पहले दिन सम्पन्न मुकाबलों में शूटिंग बॉल (पुरुष) में ताखोली, लाम्बा, लवादर जीते, वॉलीबाल (पुरुष) में ताखोली, भरनी, डारडाहिंद ने बाजी मारी, वॉलीबाल (महिला) में बमोर, सोरण, दाखिया, टेनिस बॉल क्रिकेट (पुरुष) में लाम्बा, देवली, हथौना, ताखोली जीते, खो- खो (महिला) में लाम्बा, चंदलाई, काबरा, हरचंदेड़ा विजयी फुटबॉल (पुरुष) में काबरा और ताखोली, फुटबॉल (महिला) में सोरण और पराना जीते।
इस अवसर पर तहसीलदार रामधन गुर्जर, विकास अधिकारी रामावतार यादव, लेखाधिकारी बाबूलाल जैन, एसीबीईओ गोपाल लाल मीणा, संदर्भ व्यक्ति कालूराम गुर्जर, आरपी रामसहाय बैरवा, व्याख्याता श्योजीराम बैरवा, सुरेश बुंदेल, प्रधानाचार्य माणक चंद सौदा, सैयद मारिफ हसन, शारीरिक शिक्षक शिवनारायण शर्मा, प्रेमचंद जाट, गिरिराज गुर्जर,
शिवराज यादव, महेंद्र रघुवंशी, मासूम मियां, रामकिशोर चावला, मकबूल अहमद, सीताराम जाट, सरफराज खान, रामराज श्रीमाल, राजाराम जाट, बद्री लाल चौधरी, रामलाल जाट, रानी कच्छावा, सुलेखा श्रीवास्तव, सुशील कड़वा, बलबीर चौधरी आदि मौजूद रहे।