Tonk/रोहित कुमार । भले ही प्रदेशभर में कोरोना संक्रमण ने बेकाबू होता जा रहा हो लेकिन टोंक में बजरी माफिया बजरी का अवैध खनन करने से नही चूक रहे हैं।
और लगातार अवैध बजरी खनन कर उसका परिवहन कर रहे है। टोंक पुलिस भी बजरी माफियाओं के खिलाफ पूरी तरह एक्शन में है और खुद बरौनी थानाधिकारी कैलाश विश्नोई लगातार बजरी खनन व परिवहन करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कारवाई कर रहे हैं।
आज भी टोंक पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश के निर्देश पर बरौनी थानाधिकारी कैलाश विश्नोई ने गश्त के दौरान नोहटा मोड़ के पास धर्म कांटे के पीछे अवैध बजरी भरते समय 2 डंपर व एक लोडर को जप्त किया। पुलिस को आता देख डंपर चालक फरार हो गए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर चालकों की तलाश शुरू कर दी है। वही बरौनी पुलिस की लगातार बजरी माफियाओं के खिलाफ कारवाई होने से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया।
फिलहाल बरौनी थानाधिकारी कैलाश विश्नोई बजरी माफियाओं के खिलाफ पूरी तरह से एक्शन में है।