पीपलू (ओपी शर्मा)।अवैध बजरी खनन एवं परिवहन करने के मामले में पूर्व से जब्तशुदा वाहनों के मुकदमे में वांछित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी कैलाश विश्नोई ने बताया कि बुधवार को अवैध बजरी खनन एवं परिवहन करने के मामले में वांछित आरोपी गोपाल पुत्र सुखलाल जाती मीणा उम्र 55 मोलाईपुरा थाना सदर टोंक ,रामप्रसाद पुत्र मिश्री लाल जाती माली उम्र 24वर्ष निवासी चिडी की बाडी थाना सदर टोंक, श्याम सुंदर पुत्र रामनारायण बैरवा उम्र 43वर्ष निवासी सोहेला थाना बरोनी को एमएमडीआर एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
बजरी खनन व परिवहन में लिप्त तीन जनों को किया गिरफ्तार

Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।