Tonk news । टोंक जिला मुख्यालय पर टोंक पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में जिले भर के पुलिस अधिकारियों की क्राइम मीटिंग हुई। क्राइम मीटिंग में टोंक पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने आगामी आने वाले त्योहारों पर कानून व्यवस्था बनाने के साथ ही बदमाशों पर सख्ती से कार्यवाही करने के लिए जिलेभर के थानाधिकारीयो को दिए।

साथ ही पुलिस अधिकारियों को बजरी के अवैध खनन व परिवहन पर रोक लगाने के लिए निर्देश भी दिए। ओर 15 अक्टूबर से चलाए जा रहे अभियान के तहत बजरी माफियाओ पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने जिलेभर के थानाधिकारियों को क्राइम मीटिंग में निर्देश देते हुए कहा की सभी अपने अपने थाना क्षेत्र में संगठित अपराधों पर सख्ती से कार्यवाही करें।

क्राइम मीटिंग में टोंक के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, मालपुरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरधन लाल, देवली सहायक पुलिस अधीक्षक,टोंक डिप्टी चन्द्रसिंह रावत, मालपुरा डिप्टी चक्रवर्ती सिंह राठौड़, कोतवाली थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह, सदर थानाधिकारी दशरत सिंह सहित जिले भर के पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।