Tonk News /रोहित कुमार। प्रदेशभर में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए भर्ष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीमें ताबड़तोड़ कार्रवाई रही है। टोंक में ऐसी ही एक बड़ी कार्रवाई जयपुर एसीबी टीम ने करते हुए टोंक सरस डेयरी के चेयरमैन दुर्गा लाल जाट और दलाल रामदयाल को2 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। डेयरी चेयरमैन दुर्गा लाल जाट ने दूध की सप्लाई का ठेका बढ़ाने की एवज में रिश्वत मांगी थी।
दरअसल परिवादी हैदर अली ने जयपुर एसीबी को शिकायत दी थी कि टोंक सरस डेयरी का चेयरमैन दुर्गा लाल जाट दूध की सप्लाई का ठेका बढ़ाने की एवज में 5 लाख रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत मिलने पर जयपुर एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाया और शिकायत सही पाए जाने पर आज जयपुर एसीबी टीम ने अपना जाल बिछाया और सरस डेयरी में 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते डेयरी चेयरमैन दुर्गालाल जाट व दलाल रामदयाल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
जयपुर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि डेयरी चेयरमैन दुर्गालाल जाट ने 5 लाख रुपए की रिश्वत की डिमांड की थी। आरोपी चेयरमैन ने 1 लाख रुपए सत्यापन के दौरान परिवादी से ले लिए थे। आज 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते डेयरी चेयरमैन व दलाल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।