Bhilwara News । वस्त्र नगरी भीलवाड़ा ने कोरोना माॅडल के बाद एक बार फिर प्रदेश मे परचम फहराया है इस बार जनसंख्या नियंत्रण में भीलवाड़ा जिले पहली बार राजस्थान मे तीसरे पर रहा ।जनसंख्या नियंत्रण में भीलवाड़ा जिले को सभी 6 केटेगरी(श्रेणी) मे तीसरा स्थान हासिल किया तो शाहपुरा ने प्रदेश मे पहला स्थान हासिल किया ।
विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर आज राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा. रघु शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जनसंख्या स्थायित्व के
क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले जिले, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत, राजकीय व निजी चिकित्सालय एवं चिकित्साअधिकारियों-चिकित्सा कर्मियों को पुरस्कार प्रदान किये।
कोरोना वायरस संक्रमण काल शुरूआत में भीलवाड़ा ने कोरोना वायरस की रोकथाम, बचाव,व्यवस्थाएं ,उपचार और संक्रमित से पुन रिकवरी आदि मे राजस्थान और देश मे एक माॅडल के रूप मे पहचान बनाई ।
इसी कडी मे आज भीलवाड़ा जिले को पूरी चिकित्सा विभाग की टीम ने सीएमएचओ डाॅ मुश्ताक खान के नेतृत्व में जनसंख्या नियंत्रण में राजस्थान मे छंलाग लगाते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है । अब तक भीलवाड़ा 18-19 वी रैंक से ऊपर कभी गया ही नही मतलब टाॅप 10 मे भी स्थान नही बना पाया था । यह भीलवाड़ा के लिए बहुत उपलब्धि और गौरव की बात है ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ मुश्ताक खान ने बताया कि जनसंख्या स्थायित्व के क्षेत्र मे जिला राज्य स्तर पर तृतीय स्थान पर रहा, जिसके फलस्वरूप जिलेको 10 लाख रूपये, पंचायत समिति बनेडा को राज्य स्तर पर तृतीय स्थान पर रहने के फलस्वरूप 5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत घरटा राज्य पर तृतीय स्थान पर रहने पर 2 लाख रूपये, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की श्रेणी में शाहपुरा सेटेलाइट हॉस्पिटल को प्रथम रहने पर 1 लाख व निजी चिकित्सालय की श्रेणी मे जिला मुख्यालय के सिटी हॉस्पिटल को प्रथम स्थान पर रहने से 1 लाख रूपये से पुरूस्कृत किया गया।
डाॅ संजीव शर्मा को मिले नकद पुरस्कार
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी परिवार कल्याण भीलवाडा डाॅ संजीव शर्मा को उत्कृष्ट कार्य करने पर 10 हजार रूपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया
वीडियो कॉन्फ्रेंस मे इन्होने किया सम्मान प्राप्त
जिला स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंस में भीलवाडा जिले को प्रदान किये गए सम्मान प्राप्त करने के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.मुश्ताक खान, अत्तिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी डा.संजीव शर्मा व डॉ घनश्याम चावला,डॉ प्रकाश शर्मा ,डॉ एन.के. शर्मा, डॉ सीपी गोस्वामी, डॉ नेमी चन्द जैन एवं बनेडा पंचायत समिति के विकास अधिकारी डॉ जगदीश गुर्जर, ग्राम पंचायत घरटा सरपंच झूमा देवी जाट तथा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सीता देवी शर्मा, निशा रावल उपस्थित रहे ।
मंत्री रघु शर्मा ने सभी भीलवाड़ा को वाह
जनसंख्या नियंत्रण के लिए सभी केटेगरी (श्रेणी) के पुरूस्कार के लिए भीलवाड़ा जिले का नाम घोषणा पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के मुहं से निकला वाह सभी पुरूस्कार भीलवाड़ा को