Tonk News । बीसलपुर बांध (Bisalpur bandh)के जलस्तर ने 313 का आंकड़ा तो छू लिया। लेकिन पानी की आवक बहुत ही धीमी रफ्तार से हो रही है।
बीसलपुर बांध कंट्रोल रूम के अनुसार मंगलवार सुबह बीसलपुर बांध का जलस्तर 313.02 आर एल मीटर दर्ज किया गया। यानी बीते 24 घंटों में जलस्तर में महज 1 सेंटीमीटर पानी की आवक बढ़ी। त्रिवेणी पर 1.35 मीटर का गेज चल रहा है। जबकि बीते चौबीस घंटों में डेम क्षेत्र में 0 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गई।